the jharokha news

उत्तर प्रदेश

थाना प्रभारी मानक नगर अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ छेत्र का दौरा करने निकले

थाना प्रभारी मानक नगर अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ छेत्र का दौरा करने निकले

लखनऊ : कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के निर्देशन पर चप्पे-चप्पे पर सावधानियां बरती जा रही है कहीं कोई मुजरिम बच ना पाए चाहे जितना भी पहुंच वाला क्यों ना हो। उसी पर अमल करते हुए तेजतर्रार एसएचओ मानक नगर अजय कुमार सिंह ने बारा बिरवा पर टैंपो स्टैंड पर बेतरतीब विक्रम टैंपो वाहन बसे अनाधिरिक्त रूप से खड़ी थी उनको हटाया गया जो ठेले व दुकानें आदि गलत तरीके से लगाए थे उनको हटाया गया।

समस्त थाना छेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल मार्च किया गया मय पुलिस फोर्स के छेत्र में लोगो को जागरूक रहने की हिदायत दी ताकि आने जाने वालों को कोई तकलीफ न हो जाम की इस्थिथि छेत्र में उत्पन न हो। मानक नगर एसएचओ अजय कुमार सिंह लोगो से मिलते जुलते और उनकी समस्याएं खत्म करते है और जो लुटेरे, माफिया,अपराधी,चोर है उनके उप्पर तुरंत करवाई करते है

जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *