the jharokha news

छात्र संगठन एस एफ आई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम सदर को सौंपा

छात्र संगठन एस एफ आई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम सदर को सौंपा

प्रकाशनार्थ :  छात्र संगठन एस एफ आई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम सदर को सौंपा । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि इस महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से आम जनमानस तबाह है ,दूसरी तरफ केंद्र सरकार की गलत नीतियों और टैक्स वसूली के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम अनियंत्रित है उनमें भयानक तरीके की वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से बस,आटो,टेम्पो सब का भाड़ा तीन गुने से भी ज्यादा बढ़ चुका है ,जो छात्र 5 रुपये में कॉलेज पहुंचता था वो अब 20 रुपये किराया दे रहा है । जिसके कारण छात्राओं का ड्राप आउट रेट बढ़ रहा है

इन समस्याओं को देखते हुए हम मांग करते हैं कि शहर से कॉलेज को जोड़ने वाली एक सिटी बस सेवा शुरू की जाय जो अमहट से चलकर के एन आई फरीदपुर तक जाए और वापसी में के एन आई होते हुए , केश कुमारी, राणाप्रताप, गनपत सहाय कॉलेज पयागीपुर तक संचालित हो ।
जिलाध्यक्ष सैफ हामिद अली खान ने कहा कि तमाम छात्र 20 से 25 किलोमीटर की दूरी से शहर पढ़ने के लिए आते है जो अब मुमकिन नही हो पा रहा है ऐसे में हर छात्र पढे इसे ध्यान में रखते हुए फ्री स्टूडेंट बस पास बनाया जाय ।

राणाप्रताप कॉलेज के अध्यक्ष पार्थ सारथी ने कहा कि हमारे अभिभावक अभी भी घरों पर ही बेरोजगार बैठे हैं तमाम की नौकरियां भी छूट चुकी है ऐसे में बढ़ी हुई फीस कहा से भरी जाएगी हम महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालय की फीस आधी की जाय जिससे छात्र और अभिभावक दोनों पर बोझ न पड़े ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव तिवारी, सलिल धुरिया, रोहित नाविक, प्रशांत द्विवेदी, अभिषेक कुमार, दीपक यादव, सुनील धुरिया, विवेक त्रिपाठी, दिवाकर शुक्ल, शुभम, शिवा, सत्यम चौरसिया, आकाश, शिवम मौर्य,सन्दीप यादव, दुर्गेश यादव, राहुल मिश्रा, खालिद हुसैन, कलाम, शुभम , दिलीप मौर्य, सलीम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।







Read Previous

अकबरी गेट व्यापार मंडल का चुनाव की तैयारी जोरों पर

Read Next

बिन डिग्री के बन बैठे डॉक्टर, पैकेजों के नाम पर करते पूरी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *