रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को बरेसर थाना परिसर में नव निर्मित मालखाना व आगंतुक कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया । इस मौके पर ओमवीर सिंह ने बरेसर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह की सराहना भी किया। एसपी ने थाने परिसर में आये आगंतुकों से वार्तालाप करते हुए कहा आंगतुक कक्ष बन जाने से यहां आये फरियादियों को धुप व बारिश में बाहर नहीं बैठना पड़ेगा । उन्होंने कहा की थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आगंतुक कक्ष बना कर फरियादियों के लिए अछा कार्य किया है । इनकी जीतनी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम है ।
उन्होंने आये लोगों से कहां की आप लोग थाने में बिना किसी संकोच के अपने फरियाद लेकर थाने आये आप लोगों की हर एक समस्या का निस्तारण किया जायेगा । आप लोग पुलिस का सहयोग करे पुलिस आप लोगों की सेवा के लिए. ही है ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाने के पुलिसकर्मियों व उपनिरीक्षकों से कहां की आप लोग थाने में फरियादियों से अच्छा सलूक करे ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर हो सके उन्होंने कहां की आप लोग फरियादियों के हर समस्या का निस्तारण करने की कोशिश करे ताकि पीड़ितों को बार बार थाने आना ना पड़े ।
बरेसर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहां की जब मै बरेसर थाने का चार्ज सम्भाला तो देखा की यहां जो लोग आ रहे है । उनको बारिश व धूप में परेशानी हो रही है । तभी मैं सोचा था की थाने में आये फरियादियों के लिए आगंतुक कक्ष बनाना आवश्यक. है । और आज आगंतुक कक्ष व मालखाना बन कर तैयार है । मैं क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करता हूं ।
कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , सीओ मुहम्मदाबाद , थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह , चौकी प्रभारी बाराचवर रामबाबू सिंह, सौरभ त्रिपाठी, कां प्रेमनारायण, नरसिंह बहादुर, अमृष यादव, अमित मिश्रा, अतुल यादव समेत सभी उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल समेत क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे ।