Home उत्तर प्रदेश वो दिन दूर नहीं जब सरकारी कर्मचारी इंजेक्शन की सिरींज लेकर घूमेंगे आम जनता का खून निकालने के लिये

वो दिन दूर नहीं जब सरकारी कर्मचारी इंजेक्शन की सिरींज लेकर घूमेंगे आम जनता का खून निकालने के लिये

by Jharokha
0 comments

ख़बर परवेज़ अख्तर की 🖊️से शहर के आधे से ज़्यादा इलाकों में नालियां बजबजा रही हैं कैम्पल रोड व पुराना लखनऊ के कई इलाकों में गंदगी का ढेर लगा है ! शहर के ज़्यादातर हिस्सों में रोडों पर गड्ढे जानलेवा अंदाज़ में खुदे पड़े हैं ! लाखों रुपए खर्च करके कूड़ा घर बने हैं पर मजाल है कूड़ा उसमें डंप किया जाये कूड़ा खुले रोड पर इकट्ठा किया जाता है फिर वहां से उठाया जाता है कयी लाख रुपये खर्च करके उसके अंदर मशीनें रखी गयी हैं शायद ही कहीं इस्तेमाल में ली जाती हों !

ताज्जुब होता है ये देख कर कि हर तरफ़ कूड़े व सिल्ट का ढेर लगा है और कुछ साल पहले लगभग 80 80 लाख रुपये की मशीनें युक्त गाड़ी आई थीं डिवाइडर के किनारे की “धूल” को उठाने के लिये! पर अब वो भी नज़र नहीं आती हैं! इसके अलावा एक बात पर तो बहुत ही हैरत होती है इनके डम्पर, ट्रक , डीसीएम के पीछे के टायरों में एक एक टायर बहुत ही ज़्यादा घिसा या फटा लगा होता है एक ही क्यों घिसता है…. ये बात शायद इनके इंजीनियर भी न बता पायेंगे।

सरकारी स्तर पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं नगर वासियों को सुविधाएं देने के लिये, पर कितनी सुविधाओं का मज़ा पब्लिक ले पाती है ये बात तो जनता ही जानती है। क्योंकि कहीं टूटी फूटी सड़कों की वजह से कहीं पक्के निर्माणों के अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक रेंगता हुआ चलता है और इन्ही वजह से कहीं कहीं भीषण जाम से जनता बेहाल हो जाती है! कयी जगाहों पर साफ दिखता है कि कहीं पर “बड़ों” को अतिक्रमण करने का पूरा मौका दिया जाता है, तो कहीं पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर “गरीबों” पर हन्टर चलाया जाता है!

बहरहाल नगर निगम के दायरे में रहने की नगर वासी पूरी कीमत चुकाते हैं! हाउस टैक्स वाटर टैक्स दुकानों के टैक्स पार्किंग टैक्स कूड़ा टैक्स और इसके अलावा बहुत सारे टैक्स तो देते ही हैं साथ ही किसी वजह से सीलिंग हो जाने पर मोटा जुर्माना भी भरते हैं। इसके बाद भी नगर निगम हर कुछ दिन बाद नए फरमान के साथ हाज़िर हो जाता है

जैसे कि घर के बाहर गाड़ियां खड़ी होंगी उस पर टैक्स पड़ेगा घर के बाहर पड़ा मलबा मौरंग बालू पर टैक्स लगेगा, घर में पाले हुये पालतू कुत्ते बिल्ली पर टैक्स लगेगा और अब…..अब ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा मिनी बस बड़ी बस तांगा सामान ढोने वाली ट्रॉली व रिक्शा और अन्य चार पहियों के वाहन लॉन्ड्री की गाड़ी तथा कमर्शियल वाहन के ड्राईवरों को आरटीओ के लाइसेंस के अलावा अब नगर निगम में लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा।

ट्रैफिक पुलिस व थानों की पुलिस की तरफ से नये नये तरीके से वाहनों के चालान की राशि कयी गुणा बढ़ा दी गयी है! आरटीओ का परिवहन विभाग भी टैक्स कयी गुणा बढ़ा चुका है! वाहनों का मोटा रोड टैक्स पहले ही वसूल लिया जाता है बदले में टूटी फूटी सड़कों पर वाहन चलाना पड़ता है! और जब हाइवे पर सुकून का रोड मिलता है तो उसी वाहन का टोल टैक्स देना पड़ता है! पेट्रोल डीज़ल गैस और हर चीज़ मँहगी हो जाने के बाद! इसके उलट काम धन्धे चौपट हो जाने के बाद!

हर विभाग के ढेर सारे टैक्स देने के बाद! ये नये नये टैक्स लागू होने से बिलकुल ऐसा महसूस हो रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब सरकारी कर्मचारी इंजेक्शन की सिरींज लेकर घूमेंगे आम जनता का खून निकालने के लिये।

परवेज़ अख्तर
ब्यूरो चीफ़

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles