
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। मंगलवार को पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के एक कर्मचारी की अज्ञात कारणों सें मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना के मुताबिक ओरिएंटल कम्पनी के ड्राइवर रामप्रवेश विश्वकर्मा रोज की भांति सुबह शौचालय गया हुआ था।
काफी देर बीत जाने के बाद वो बाहर नहीं निकला इधर काम को लेकर ओरिएंटल कम्पनी के कर्मचारी रामप्रवेश को ढुढने लगे तभी कर्मचारियों की नजर शौचालय के बंद दरवाजे की तरफ पड़ी।तब ओरिएंटल कम्पनी के कर्मचारियों ने किसी अनहोनी की आशंका में इसकी सूचना बाराचवर पुलिस चौकी को सूचना मिलते ही बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा मौके पर पहुंच गये
व दरवाजा तुड़वाया तो उसमें 62 वर्षीय रामप्रवेश औंधे मुंह गिरा पड़ा था।बतादें की रामप्रवेश बिहार राज्य के औरंगाबाद का रहने वाला था।इस संबंध में बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा ने बताया की शव.का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा की मौत कैसे हुई है।