the jharokha news

लड़की ने सांप से कटवा कर की प्रेमी की हत्या, राज खुला तो पुलिस भी रह गई हैरान

The girl killed her lover by getting bitten by a snake, when the secret was revealed even the police was surprised.

क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि कोई लड़की अपने प्रेमी की हत्या सांप से कटवा कर सकती है। नहीं न । अगर आप ऐसा सोचते हैं तो सरासर गलत है। एक प्रेमिका ने अपने प्रमी को सांप से कटवा कर उसकी हत्या कर दी। क्योंकि नए प्रेमी के मिलने के बाद दूसरे प्रेमी से वह अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस अनोखे हत्याकांड का जब राज खुला पुलिस भी हैरान रह गई। अपने तरह की यह अनोखी और लोमहर्षक घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले की है। हलांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की और उस सपेरे को पकड़ लिया है जिससे लड़की ने सांप मंगवा कर अपने प्रेमी को डंसवाया था। हलांकि यह मामला गत 15 जुलाई का है।
यह है पूरा मामला
हत्या की घह घटना करीब एक माह पुरानी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड हलद्वानी जिले के एक व्यापारी का शव 15 जुलाई को बाईपास पर एक कार में लावारिश हालत में मिली थी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर से मृतक की पहचान अंकित चौहान के रूप में की।
शुरुआती जांच में पुलिस भी एक बार गच्चा खा गई। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह लगा अंकित मौत कार में दम घुटने के वजह से हुई है। लेकिन अंकित के परिवार को यह बात गले नहीं उतरी । वह अंकित की हत्या की आशंका जताते रहे। अंकित के शव का जब पोस्टमार्टम करवाया गया तो रिपोर्ट आई उसमें मौत का कारण सांप के काटने से बताया गया।
अंकित के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वह दंग रह गई। इस संबंध में नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस मामले डाली उर्फ माही नाम की एक लड़की के अलावा पांच लोग शामिल हैं। इनमें एक सपेरा भी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि डाली नाम की लड़की नए प्रेमी के साथ रहने लगी थी। यह बात डाली के पुराने प्रेमी अंकित नागवार थी और वह बात बात पर डाली को टोकता था। इससे नाराज डाली ने अंकित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने इस साजिश में अपने नए प्रेमी और एक सपेरे को शामिल किया। पूछताछ में डाली ने बताया कि अंकित चौहान को कमरे पर बुलाकर उसे बेहोशी की दवा मिली शराब पिलाई। इसके बाद जब कंकित बेहोश हो गया तो उसके दोनों पैरों पर सपेरे की मदद से नाग से कटवा दिया। इसके बाद वह उसे कार में छोड़ कर चली गई। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी सपेरे रामनाथ, डाली और अन्य आरोपितयों को काबू कर लिया गया है।







Read Previous

जन्माष्टमी पर लाएं कान्हा की बांसुरी, होती धन संपदा में होगी वृद्धि

Read Next

क्यों दी जाती है नारायण बलि