ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में युवती के शादी के इंकार करने पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान गांव बूंदनी निवासी राम प्रसाद के रूप में हुई है। इस संबंध में युवक के मामा ने लड़की के घरवालों पर शादी तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी टूटने से राम प्रसाद डिप्रेशन में था।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि थाना मड़ावा के गांव बुदनी निवासी राम प्रसाद की बारात १४ मई को गांव कल्याणपुरा जानी थी, लेकिन शादी से पहले ही युवक का शव ललितपुर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास रेलपटरियों के बीच से बरामद हुआ। मृतक राम प्रसाद के मामा ने पुलिस को बताया लड़की के घरवालों का राम प्रसाद के पास फोन आया था। उन्होंने उससे पांच हजार रुपये मांगे थे। कुछ देर बाद उनका दूसरा फोन आया और लड़की के मामा ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे डिप्रेशन में आए रामप्रसाद ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकशी कर ली।