नई दिल्ली : प्रसिद्ध TV सीरियल क्राइम पेट्रोल की हीरोइन ने ऐसा कांड कर दिया कि उसे महाराष्ट्र की पुलिस उठा ले गई। इस चर्चित धारावाहिक की हीरोइन पर अपने ही प्रेमी के भतीजे के किडनैप का आरोप लगा है। बच्चे के किडनैप के पीछे हीरोन के प्रेमी के परिजनों की उसके साथ शादी की मंजूरी न देना बताया जाता है। बया जा रहा है कि इसी से क्षुब्द्ध हो कर उसने यह कदम उठाया है। आरोपी हीरोइन की पहचान शबरीन के रूप में हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कि शबरीन ने बच्चे का अपहर स्कूल से किया है। उन्होंने बताया कि प्रेमी से शादी में देरी होने से नारज हीरोइन शबरीन ने मानसिक तनाव में यह आपराधिक कदम उठाया है। बताया जा रहा है अब वह पालघर पुलिस की हिरासत में है।
बता दें कि चर्चित TV सीरियल क्राइम पेट्रोल में आरोपी शबरीन काम कर चुकी है। पुलिस का कहना है अपहृत बच्चे का चाचा बृजेश सिंह शबरीन का प्रेमी है जिसके साथ शबरीन रिश्ते में थी। बताया जा रहा है बृजेश सिंह और शबरीन का धर्म अलग-अलग होने के कारण दोनों के स्वजन इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि शबरीन क्राइम पेट्रोल के अलावा कई अन्य धारावाहिकों में भी काम कर चुकी है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।