समस्तीपुर । शादी का मंडप छोड़ जिस प्रेमी के संग दुल्हन भागी थी वह भी दगाबाज निकल गया। यह घटना बिहार के जिला समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के एक गांव की है। जहां प्रेम के जाल में फंसी प्रेमिका पर ‘न खुदा मिला न विसाले सनम ’ वाली कहावत चरितार्थ हुई है।
बताया जा रहा है कि जिले के गए गांव में बेटी के घरवाले बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे, इधर इश्क में अंधी युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इसके बाद लड़की के घर वालों ने इज्जत बचाने के लिए दुल्हन की छोटी बहन को मंडप में बिठाकर शादी की सभी रस्में पूरी और बड़ी की जगह छोटी को आंगन से विदा किया। इस बीच जानकारी मिली अपनी शादी छोड़ जिस प्रेमी संग लड़की भागी थी, वह प्रेमी भी दगाबाज निकला और शादी से इनकार कर दिया।
‘न खुदा मिला न विसाले सनम की चर्चा हर तरफ हो रही है। इधर, परिजन ने भी लड़की के अपहरण का मामला थाने में दर्ज करा दिया है, हलांकि पुलिस ने उक्त युवती हिरासत में ले लिया है। प्रेम में धोखा खाई युवती ने भी अपने दगाबाज प्रेमी मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रही है।
शादी के दिन बाथरूम जाने के बहाने भागी थी दुल्हन
बताया जा रहा है कि अपनी शादी के दिन ही दुल्हन बाथरूम जाने का बहाना कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद लड़की के लापता होने की खबर गांव में तेजी से फैल गई। परिवार ने लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी इस बीच पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इधर गांव वालों ने घर की इज्जत बचाने के उद्देश्य से बारात को वापस नहीं लौटाया और दुल्हन की छोटी बहन से ही शादी करवा दी। शादी संपन्न होने के बाद भागी दुल्हन को प्रेमी उसके घर के समीप ही छोड़कर फरार हो गया। अब प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर रहा है।