the jharokha news

तत्कालीन सैफ़ई SDM पर प्रधानी जिताने के नाम पर 15 लाख लेने का आरोप

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई क्षेत्र के तत्कालीन SDM पर प्रधानी चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट देने के एवज में 15 लाख रुपये लेने का हारे हुए प्रत्याशी ने लगाया आरोप, प्रत्याशी ने फोन पर SDM से रुपए वापस देने का ऑडियो दिया मीडिया को, ऑडियो में SDM प्रत्याशी से बैठकर मामला निपटाने की बात कहते नजर आरहे है, पीड़ित ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीएम, एडीएम से लगातार कर रहा शिकायत पीड़ित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी कर चुका शिकायत। वही इस मामले पर एसडीएम भर्थना हेम कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखने से साफ इंकार कर दिया और उक्त प्रकरण पर जांच करवाने की बात कहते नजर आरहे है।

आज दोपहर कांग्रेस कार्यालय में सफाई ग्राम कथुआ के निवासी रामपाल ने तत्कालीन SDM सैफई हेमसिंह पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी का चुनाव जिताने के एवज में 15 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया वहीं आरोप लगाने वाले व्यक्ति रामपाल ने SDM सफाई हेम सिंह की ऑडियो भी वायरल की है जिसमें खुद SDMसफाई हेम सिंह रामफल से मिलने की बात कर रहे हैं उसी ऑडियो में रामफल के द्वारा चुनाव ना जीतने के बाद पैसा वापस करने की मांग की जा रही है

जिस पर SDM सैफई मिलने की बात कह रहे हैं वहीं इस पूरे मामले में आरोप लगाने वाले व्यक्ति रामफल ने SDM सैफ़ई जो कि अब भरथना तहसील के SDM बनाए गए हैं के खिलाफ एडीएम इटावा जिलाधिकारी इटावा के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास भी लिखित में शिकायत की गई है पीड़ित का कहना है कि इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी वह चुनाव हार गया और जिसके बाद SDM साहब अब पैसा वापस करने को तैयार नहीं है जमीन बेचकर पीड़ित ने चुकाई थी

रकम वहीं इस पूरे मामले में SDM हेम सिंह का कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है जब उनसे पूछा गया कि ऑडियो में आवाज उन्हीं की है तो इस बात को उन्होंने माना कि बात उन्होंने की थी लेकिन पैसे के लेनदेन से उनका कोई लेना देना नहीं है इस पूरे मामले में हैरानी की बात है

कि एक साधारण आदमी फोन पर SDM से लाखों रुपया वापस करने की बात कर रहा है तो वहीं SDM साहब खुद उसको फोन कर उससे मिलने की बात कर रहे हैं वही जब SDM साहब से पूछा गया कि अगर उस व्यक्ति के द्वारा उनके विरुद्ध षड्यंत्र किया गया है तो एक मजिस्ट्रेट होने के नाते उस पर तुरंत क्यों नहीं मुकदमा दर्ज किया गया तो इस बात का SDM साहब के पास कोई जवाब नहीं था वहीं इस पूरे मामले में SDM से हैं उनकी बात रखने की बात की गई तो SDM साहब ने साफ तौर पर मीडिया को इंटरव्यू देने से मना कर दिया वहीं SDM साहब इस पूरे मामले को लेकर किसी भी जांच को तैयार हैं।

The then Saifai SDM accused of taking 15 lakhs in the name of winning the head

यह भी पढ़े : जनता से परिचय और आशीर्वाद लेना है भाजपा की आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य : पंकज चौधरी






Read Previous

जनता से परिचय और आशीर्वाद लेना है भाजपा की आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य : पंकज चौधरी

Read Next

थाना ठाकुरगंज के बालागंज इलाके में चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *