
जौनपुर। यह डरावनी तस्वीर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की है । यह व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को साइकिल पर हो रहा है। यह बेबसी इस व्यक्ति की नहीं, बल्कि सिस्टम की भी है। बता दें कि कोरोना के दूसरे दौर में जिले के अमरपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बुधवार को लोगों के सामने आई। बताया जा रहा है कि बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई थी।
जबकि गांव वालों ने उसे संक्रमित मानते हुए अंत्येष्टि क्रिया में आने से मना कर दिया। महिला का बुजुर्ग पति मजबूरी में अपनी पत्नी के शव को साइकिल के फ्रेम में डाल कर अकेले ही अंतिम संस्कार के लिए बसुही नदी के तट पर पहुंचा। यहां भी समाज के कुठित लोगों ने बुजुर्ग को अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस रामघाट में अंतिम संस्कार करवाया । इस संबंध में गांव निवासी तिलकधारी सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी राजकुमारी नज इलाज के अभाव में सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। तिलकधारी सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं । जो रोजी रोटी कमाने के लिए किसी दूसरे प्रांत के किसी शहर में रहते हैं। गरीबी के चलते उन्होंने अपनी पत्नी का उपचार नहीं करवा पाया जिस कारण उसकी मौत हो गई l