Home उत्तर प्रदेश चार साल में बदले तीन शौहर, सभी को लगाया चूना, मामला पहुंचा एसएसपी दफ्तर

चार साल में बदले तीन शौहर, सभी को लगाया चूना, मामला पहुंचा एसएसपी दफ्तर

by Jharokha
0 comments
Three husbands changed in four years, everyone was defrauded, matter reached SSP office

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामल सामना आया है। यहां एक युवति ने अपने रूप जाल में फंसा कर चार साल तीन निकाह किए और सभी पतियों को चूना लगा कर चलती बनी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गत 16 नवंबर को बरेली के एसएसपी कार्यालय में एक ही युवती कि शाकायत लेकर दो युवक पहुंच गए। इस दौरान पता चला कि इस युवती ने एक साल में चार निकाह किए और चारों को पतियों को धोखा देकर उनका माल लेकर फुर्र हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में जिले के इज्जतनगर के बिहारमान नगला के रहने वाले इमरान ने आरोप लगाया कि करीब चार साल पहले गांव भोजीपुरा की एक युवती उसके संपर्क में आई। उसने खुद को कुंवारी बता कर उससे नजदीकियां बढ़ाई, फिर निकाह कर लिया। निकाह के कुछ दिन बाद से ही युवती ने रुपये-पैसों की मांग शुरू कर दी।

इमरान ने बताया कि पहले तो वह बीवी की मांग पूरी करता रहा। लेकिन उसने तंग आ कर रुपये देना बंद कर दिया। इस पर बीवी उसे झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देने लगी। अंत में वह घर में रखे 35,00 रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। बाद में पता कि वह पहले से ही विवाहित थी। बाद में एक और जानकारी मिली कि युवती ने अपने पहले पति को डरा धमकाकर और रुपये लेकर तलाक ले लिया था।

इमरान ने एसएसपी को बताया कि अब युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रखा है। जिससे खत्म करने के लिए रुपयों की मांग कर रही है।
इसी दौरान पता चला कि करीब सात माह पहले उसने सलीम नाम के एक युवक से भी इसी तरह निकाह किया था। और उसके घर से रुपये और गहने लेकर भाग गई थी। अब उसे भी केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles