the jharokha news

प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में गरीबों को मिला उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर एवं चूल्हा

Under the leadership of the principal representative, the poor got the gas cylinder and stove of the Ujjwala scheme

बाराचवर स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा दहेन्दू में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रधान प्रतिनिधि डॉ राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में गैस सिलेंडर वितरण किया गया गैस सिलेंडर ग्रामीण पाकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट किया मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ महिलाओं ने कहा कि हमारे घर खाना बनाने के दौरान होने वाले प्रदूषण से खांसी एवं फेफड़े संबंधी रोग हो जाते हैं

  चमत्‍कार, ट्रेन के नीचे आकर भी बच गया मासूम

मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर गैस चूल्हा देकर घर को प्रदूषण मुक्त किया कार्यक्रम का संचालन रामानुज गुप्ता ने किया तथा प्रधान प्रतिनिधि डॉक्टर कुशवाहा जी ने कहा कि हम गरीबों के हक के लिए किसी भी स्तर तक सहयोग करने के लिए तैयार हैं लाभार्थी सुमन देवी इंदा देवी कांति देवी विद्या देवी शकुंतला देवी एवं सैकड़ों महिलाओं को वितरण किया गया

  दहेन्दू लोगों को मिला तोहफा, शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगाने हेतु का हुआ भूमि पूजन

कार्यक्रम में उपस्थित साधु यादव अनवर अली रामाशीष राम बुल्लू पासवान हरिशंकर सिंह मनोज पासवान राम चीज पासवान अलाउद्दीन शाह विक्की खरवार कमलेश खरवार अजय शर्मा संतोष शर्मा अभिनंदन राम चंदन शर्मा राहुल पासवान हरकेश यादव सुरेंद्र यादव इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद रहे








Read Previous

मुख्तार का गजल होटल भी हुआ, कुर्क

Read Next

राष्ट्रीय गणित दिवस पर बजरंग क्लासेस में धूमधाम से मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.