उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। इसे पढ़ कर आप हंसेंगे भी और कोसेंगे भी। यह खबर है आगरा में एक शादी समारोह की जहां रसगुल्ला खाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए । बात इतनी बढ़ी की शादी समारोह अखाड़े में बदल गया। यहां हुई खूनी झड़प में किसी का हाथ टूटा तो किसी माथा ही फूट गया। यहीं नहीं यहां जमकर लाठी डंडे भी चले और गाली गलौज भी हुई। इस रसगुल्ले के इस विवाद में करीब छह से अधिक लोग जख्मी हो गए। बहरहाल ममला थाना शमशाबाद पहुंचा। जहां पुलिस रसगुल्ले के इस विवाद में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आगरा जिले के शमशाबाद थाने क्षेत्र के कस्बा नयावास रोड के पास संतोषी माता के मंदिर के नजदीक बृजभान कुशवाहा के घर शादी समारोह चल रहा था। इस समारोह में चल रही दावत में मेहमान मनोज शर्मा नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा। सभी लोग बड़े प्रेम से दावत खा रहे थे। इसी बीच रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पहले कहासुनी, गाली-गलौज और फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया और घायलों को उपचार के अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।