मथुरा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर में पुलिसकर्मी सरकारी राइफल से हवाई फायर करते हुए दिखाई दे रहा है। यह पुलिसकर्मी अपराधी को पकड़ने नहीं रास्ता ना देने पर गुस्से से तमतमा हुआ हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैला रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दो दिन पुरानी है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना क्षेत्र राया के गांव और दुनिया में ग्राम सभा चुनाव के दौरान की है।
यह है मामला
थाना राया के गांव अर्जुनिया में हरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मतदान करने मोटरसाइकिल से आया हुआ था, तभी स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मियों की हरेंद्र से साइड लेने देने को विवाद हो गया । विवाद होने के बाद गुस्साए सिपाही ने आपा खो दिया और सरकारी रायफल से हवाई फायरिंग की। इतना ही नहीं दारोगा जी उलटा हरेंद्र को मारपीट करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बिठा रहे हैं और सिपाही बेवजह फायरिंग कर रहा है। दारोगा ने हरेंद्र को पकड़ कर थाने ले आये और शुक्रवार को उसे शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया ।
वही शुक्रवार को इस मामले को लेकर यह वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है। हरेंद्र के भाई ने बताया कि गाड़ी निकालने को लेकर ही पुलिस से विवाद हुआ था और इस दौरान पुलिसकर्मी द्वारा फायरिंग भी की गई थी। बारहा लिया मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।