the jharokha news

UP News : सुलतानपुर Sultanpur में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा

सुलतानपुर Sultanpur में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा

सौ – गुगल से

Sultanpur : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर Sultanpur में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दंपती के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक ट्रक बेकाबू ट्रके ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि इसी बाइक पर सवार दंपती के दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें एसडीएम ने अपने वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।

  मामूली विवाद में पड़ोसी ने 11 परिंदों को ईंट से कूंच कर मार डाला

मृतकों की पहचान जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गांव राम नगर किलकिछा निवासी संतलाल निषाद और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संतलाल निषाद बाइक पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लंभुआ कोतवाली के मदनपुर पनियार स्थित अपनी ससुराल आ रहे थे, इसी दौरान उन्हें वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दंपती की मौत हो गई।








Read Previous

UP News : मुख्तार अंसारी की बहू निखत के बाद अब नियाज उगलेगा सच, पुलिस को शक कहीं दाऊद से संबंध तो नहीं

Read Next

Balia News : बलिया के बैना गांव में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी