उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वली खबर सामने आई है। यहां अपनी बेटी ने मां को जहर दे कर मारने की कोशिश की है। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि मां ने बेटी को उसके प्रेमी से मिलने से रोक रही थी।
यह भी पढ़ें: बुआ ने भतीजी का करवाया दुष्कर्म, उसकी कमरे में बैठ कर देखती रही सबकुछ
बताया जा रहा है की रोज-रोज की टोकाटाकी से गुस्साई बेटी ने अपनी ही मां को चाय में जहर देकर मारने की कोशीश की है। यह घटना रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। फिलहाल इस संबंध में मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ कर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जहरीली चाय पीने से मां की हालत बिगड़ गई। इसके बाद गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर जिला चिकत्सालय रायबरेली पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह है मामला
थाना डीह पुलिस को अपनी ही बेटी के खिलाफ दी शिकायत में मां ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही हिमांशु नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। इसकी जानकारी मिलने पर उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया और कहा कि यह गलत काम है। महिला ने बताया कि उसने एक दो बाद अपनी बेटी को डांटा भी था। इसके बाद बाद उसकी बेटी ने वीरवार की शाम को चाय में कोई जहरीला पदार्थ डालकर उसे दे दिया। यह जहरीली चाय पीने के बाद उसकी खराब हो गई। मां ने आरोप लगाया कि यह जहर उसकी बेटी को उसका प्रेमी हिमांशु ने बाजार से खरीद कर दिया है। और उसे जहर देने के लिए उकसाया था। इस संबंध में पुलिस ने हिमांशु और महिला की बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।