सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 15 सेकंड की इस वीडियो में एक महिला पुलिस की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 अक्टूबर की कान्हा की नगरी वृंदावन की है।
बताया जा रहा है कि महिला के गुस्से का शिकार हुआ यह पुलिस कर्मी वृंदावन की यातायात व्यवस्था को संभालने में लगा है। पुलिस कर्मी पिटाई वाली यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढे़-
Varanasi News: बीच चौराहे पत्नी ने चप्पलों से पति को पीटा, बेटी ने भी दिया साथ; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मारपीट के मामले के संबंध में पुलिस को पीटने वाली महिला ने बताया कि बाजार से टाइल्स का सामान लेकरपति के साथ आटो से घर जा रही थी। इस दौरान जब उसका टैंपू कैलाश नगर मोड़ पर पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस वाले ने उसे रोक लिया और टैंपो को एक तरफ लगाने के लिए कहा। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले ने उसका टैंपो पंक्चर कर उसके पति के साथ मारपीट की। इसपर उसे गुस्सा आ गया और उसने भी पुलिसकर्मी को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने इस मारपीट की वीडियो बना कर इंटरनेट पर डाल दिया।