UP NewsUP election 2022, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर अब राजनीती अपने पुरे यौवन पर है ,और हो भी क्यू ना प्रथम चरण में 10 फ़रवरी को चुनाव जो यहाँ होना है। जिसके चलते सभी पार्टी के प्रत्यासी अब अपनी अपनी विधानसभाओ में अपनी पूरी ताकत झोकने में जुटे हुए है।
इसी क्रम में बुधवार को खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विक्रम सैनी अपने क्षेत्र के गाँव मनव्वरपुर में अपनी ही बिरादरी की सैनी समाज की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुँचे थे। लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गाँव से खदेड़ दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर हाथ जोड़ते हुए भी सुनाई और दिखाई पड़ रहे है।
इस संबंध में विक्रम सैनी ने कहा की आज मनव्वरपुर गाँव में सैनी समाज की एक मीटिंग में मै गया था ,वहाँ दो लड़के थे,जिन्होंने शराब पी रखी थी,केवल उन्होंने ही विरोध किया है,वे पहले भी गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ थे और अब भी है। केवल दो लोग बाकि पूरा गाँव मेरे साथ है।