खास बातें
75 जिलों में 17 और 18 को होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
48,17, 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए
2, 385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं प्रदेश के सभी 75 जिलों में, दो पालियों में होगी परीक्षा
5 जिलों के परीक्षा केंद्रों के पते में किया गया है बदलवा, इसलिए पूरी खबर पढ़ ना जरूरी
UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 (Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024) 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी है। लेकिन परीक्षा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने प्रदेश के पांच जिलों के कुछ केंद्रों के पते में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को साल्वर गैंग के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उठाया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में एक समय में एक साथ होनी है। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 2, 385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इन परीक्षा केंद्रों के पतों में किया गया बदलाव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने प्रदेश के पांच जिलों सीतापुर, संभल कौशांबी, गाजियाबाद और लखीमपुर खीरी स्थित पांच परीक्षा केंद्रों के पते में बदलाव किया है। इसलिए इन जिलों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी होनी नितांत जरूरी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन्स जारी किए हैं जिसके बारे में जानना और उसे फालो करना जरूरी है। तो आइए जानते हैं क्या है गाइडलाइन्स।
दो घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से समय से दो घंटे पहले या उससे से पहले पहुंचे क्योंकि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। समय से दो घंटे से भी पहले पहुंचना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान आंखों की स्कैनिंग के साथ ही सभी दस्तावेजों की जांच भी करानी होगी, तभी परीक्षा में प्रवेश मिलेगा। इसलिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर दो घंटे से भी पहले पहुंचने को कहा गया है।
17 और 18 फरवरी को दो पालियों में होनी है परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा 17 फरवरी शनिवार और 18 फरवरी रविवार को दो दिन दो चरणों में होनी है। यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए कुल 2, 385 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ होनी है। पहले चरण की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा बाद रोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी
क्या-क्या लेकर जाएं परीक्षा केंद्र में
बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन वोटर आईडी, कार्ड जैसा मान्य पहचान पत्र साथ लेकर जाना है। इसके अलावा अपने साथ नीला या काला बाल पेन, पानी की पारदर्शी बोतल भी ले जा सकते हैं।
इन वस्तुओं को न लाएं साथ
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, हेल्थ बैंड, ब्लूटूथ, कापी, किताब, स्मार्ट वाच, घड़ी, ईयरफोन, पर्स, टोपी, गहने, चश्मा (नजर के चश्मे को छोड़ कर) और खाने की कोई वस्तु ले जाना प्रतिबंधित है।