
लखनऊ से जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट: जिला लखनऊ में आदर्श व्यापार मंडल ने अपना 17वे इस्थापना दिवस के मौके पर व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवम संकल्प अभियान शुरू किया जिससे व्यापारी बंधु जागरूक हो सके। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता जी ने कार्यक्रम में बताया की अबकी व्यापारी विधानसभा चुनाओ में व्यापारी सबसे बड़ा वोट बैंक होगा।
संजय गुप्ता जी ने बताया प्रदेश में आठ करोड़ वोट है व्यापारियों का उत्तर प्रदेश में उन्हों ने कहा अबकी वोट के हथियार से अपनी समस्याओं को काटेंगे व्यापारी। व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवम संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में बाजारों में अगले 6 महीने तक पैदल मार्च, गोष्ठियों,छोटे छोटे सम्मेलनों,मशाल जुलूस,वहां रैली,वेबीनारो के माध्यम से व्यापारियो को जाति धर्म की सोच से उप्पर उठकर व्यापारी सोच के साथ 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाओं में वोट देने के लिए व्यापारी को जागरूक करेगा आदर्श व्यापार मंडल। संजय गुप्ता ने कहा जाति धर्म से किसी का कोई फायदा नही होने वाला सिर्फ अमन चैन और खुशहाली प्रदेश की जब होगी जब लोग आपस में मिलकर रहेंगे धर्म को नही देखना है सबको एक दूसरे का सय्योग करना होगा।