the jharokha news

जमीनी विवाद व अन्य मामलों में 6 का चालान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट भेलसर(अयोध्या) : मवई पुलिस ने जमीनी विवाद तथा अन्य मामलों में 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया।प्रभारी निरीक्षक विशनाथ यादव ने बताया कि ग्राम मवई में राकेश कुमार जमीन खरीद कर मकान का निर्माण करा रहा था।

रविवार को विनोद कुमार तथा राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रोक दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी बात मारपीट तक पहुंचती इससे पहले उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच कर तीनों को थाने पकड़ लाये।दूसरा मामला भी मवई गांव का है यहाँ के फुरकान,मिनहाज तथा चांद बाबू लोगों को देखकर छीटाकसी कर रहे थे।

  Up Election 2022, ओम प्रकाश राजभर अब शिवपुर से नहीं, जहूराबाद से लड़ेंगे चुनाव

इसकी जब शिकायत मिली तो मौके पर उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह तथा सिपाहियों को मौके पर भेजा।पुलिस ने तीनों को पकड़ कर थाने ले आयी।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि सभी 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।








Read Previous

 जिंदगी जीना आसान नहीं होता 

Read Next

फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published.