the jharokha news

ग्राम प्रधान ने चलाया सफाई अभियान

भेलसर(अयोध्या) Bhelsar (Ayodhya) : कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए साफ सफाई का ध्यान करते हुए ब्लाक मवई के ग्राम पंचायत रजनपुर के नवनिर्वाचित प्रधान हाफिज अजीमुद्दीन ने लगातार गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलवा कर नालियां व लोगों के घरों के बाहर से कूड़ा हटवाया जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हाफिज अजीमुद्दीन ने देश व समाज को एक नई दिशा और कोरोना ना महामारी को मात देने के लिए गांव की नालियों वह गांव में आने वाले मुख्य मार्गों की सफाई कराकर स्वच्छता अभियान चलाया नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता की तरफ ध्यान देने से ग्रामीणों ने प्रधान के कार्य की खूब सराहना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह  कोरोना महामारी को हराने के लिए एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने में जुट गए हैं।







Read Previous

सुमेरगंज की मस्जिद प्रशासन के ज़रिए शहीद किए जाने पर दिली सदमा हुआ

Read Next

बीडीओ BDO मवई ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *