Ghazipur: शुक्रवार महिलाओं ने अपने पुत्रों के लम्बी आयु के लिए जीवितपुत्रिका का व्रत रख गंगा घाटों तालाबों पर पुजा अर्चना कर अपने पुत्रों के लम्बी आयु के लिए कामना की । इस दौरान महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत से एक दिन पहले भोजन कर इस व्रत को रखतीं है । जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन व्रती महिलाएं स्नान कर गंगा घाटों व तलाबों पर पहुंच पुजा पाठ करती है । तत्पश्चात व्रती महिलाएं एक साथ बैठ कर जीवित्पुत्रिका व्रत की कहानी सुनती है । अगले दीन व्रती महिलाएं पुजा पाठ कर व्रत को समाप्त करती है । इस दौरान गांवों से लेकर शहरों तक गंगा घाटों से लेकर तलाबों तक काफी चहल पहल रहा है । गंगा व तलाबों के घाटों पर एक अलग ही दृष्य देखने योग्य था । शहर से लेकर गांवों कस्बों से महिलाएं मंगल गीत गाती हुई घाटों तक पहुंच रही थी ।