गाजीपुर से राजू पांडेय की रिपोर्ट : स्थानीय जिले के अंतर्गत कासिमाबाद तहसील निवासी रामविलास राम पुत्र धर्म देव राम ग्राम चौथी बांध पोस्ट द हिंदू के मूल निवासी हैं इनका नियुक्ति सहकारी कुर्क अमीन के पद पर दिनांक 19-05 1983 को हुई थी वेतनमान 200-5-250 द . र. 6-280-द. र. 08-320 के क्रम में जिला अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया 06-1986 से वेतन रोक दिया गया |
जिसके कारण प्रार्थी समक्ष राज्य लोक सेवा न्याय अधिकार इंदिरा भवन लखनऊ याचिका संख्या 453-3 1990 दाखिल किया जिसमें दिनांक 22 02 1999 को आदेश हुआ की याचिका सभ्य 1000 रुपए सहित विपक्षी गण के विरुद्ध स्वीकृत की जाती है याची को 08 – 1986 से वेतन एवं अन्य सेवा लाभ तथा बकाया की धनराशि पर 18 % ब्याज सहित देय तिथि से दिलाएं जाने का आदेश दिया गया है|
इसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गाजीपुर मान्य उच्च न्यायालय हाई कोर्ट इलाहाबाद याचिका संख्या 27 397/1999 दाखिल किया गया जिसमें उच्च न्यायालय ने दिनांक 18- 02- 2003 को ज्वाइन करने का आदेश पारित कर दिया इसके बाद सहायक आयुक्त ने 12- 01 -2007 को जोइनिंग आदेश कर दिया |
प्रार्थी का वेतन 08 1986 से 31 -01 2016 तक का भुगतान नहीं किया पिडित कुर्क अमीन हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाया सुप्रीम कोर्ट का आदेश के बावजूद भी सहायक आयुक्त सहकारिता अधिकारी गाजीपुर घूस की मांग करने लगा जिससे आ़हत मे अमीन आकर एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कुर्क अमीन को अभी तक उचित न्याय नहीं मिली है|
मीडिया से बातचीत के दौरान पता चला कि कोर्ट जो है सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गाजीपुर को ₹50000 जुर्माना भी लगाया है और जिला अधिकारी के पास ही अधिकार होता है कुर्क अमीन की नियुक्ति करना तथा उसे बर्खास्त करना इस तरह के मामले बहुत पड़े हैं पिडीत अमिन मुख्यमंत्री से भी न्याय की न्याय की मांग कर रहा है|
आखिर योगी सरकार में कब तक अमीन को न्याय मिलेगा योगी सरकार बार-बार अधिकारियों को चेता रही है कि पूर्व के जितने भी मामले पड़े हैं सब का निपटारा कर दिया जाए इसके बावजूद भी सरकार को दरकिनार करके सहकारिता अधिकारी खुलेआम घुस मांग रहा है उत्तर प्रदेश सरकार अपने कामकाज के लिए एक अलग पहचान बनाए रखी है तथा जिला अधिकारी गाजीपुर की छवि पर भी दाग लगा रहे हैं ऐसे अधिकारी को सरकार कब तक झेलेगी !कोर्ट एवं जिला तक का चक्कर लगाते लगाते कुर्क अमीन थक जाएंगे ऐसे में एक बार फिर योगी सरकार से न्याय की मांग करता है