रजनीश कुमार मिश्र, गाजीपुर । सोमवार को दिलदारनगर थाने क्षेत्र अंतर्गत जुबान गांव निवासी बृजेश कुशवाहा पिता व भाईयों से जमीन बंटवारे से नाराज़ होकर अपने परिवार पत्नी शकुंतला व तीन बच्चों के साथ गन्ने के रस में विषाक्त पदार्थ डालकर पी लिया । ग्रामीणों की मदद से पांचों को भदौरा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये । जहां से पांचों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया । जहां पांचों खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं ।
गन्ने के जूस में मिला कर पिलाया जहर
सूचना के मुताबिक दिलदारनगर थाने क्षेत्र के जबुरान गांव निवासी बृजेश कुशवाहा का जमीन बंटवारे को लेकर अपने पिता व दो भाईयों से विवाद हो गया । ग्रामीणों ने बताया की जमीन को लेकर पिता व दो भाईयों से विवाद के बाद बृजेश कुशवाहा ने घातक कदम उठाते हुए पत्नी शकुंतला व अपने तीन बच्चों को गन्ने के जूस में मिलाकर जहर पीला दिया । और आपने भी पी लिया जहर पीने के उपरांत जब पांचों की हालत खराब होने लगा तो बृजेश ने जहर पीने की सूचना अपने ससुराल में दी । इन पांचों की तबीयत खराब होते देख ग्रामीणों ने भदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।
पांचों की हालत में सुधार
जिला मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने इस घटना के संबंध में बताया की भदौरा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर होकर विषाक्त पदार्थ खाने पांच लोगों को लाया गया है । जहां उनका उपचार चल रहा है । डाक्टरों ने बताया की पांचों लोग अब खतरे से बाहर है ।