रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद की पुलिस बदमाशों के पिछे पड़ चुकी है।
तभी तो आय दिन बदमाश हो या शराब तस्कर आये दिन पुलिस के चंगुल में होते है।
तभी तो दिलदारनगर पुलिस के चंगुल में एक शराब तस्कर फंस गया। सुचना के मुताबिक 72 लीटर अबैध शराब व देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को दिलदारनगर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया की भक्सी नहर पुलिस के पास से सनोज कुमार सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी ग्रांम कन्जर थाना कोचस जिला रोहतास बिहार को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त के पास से गलत नम्बर की एक वाहन भी बरामद हुआ है।
दिलदारनगर पुलिस के चंगुल में फंसा एक बदमाश
117
previous post