रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गुरुवार को बाराचवर ब्लाक सभागार में ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ द्वारा युवा मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मऊ जनपद के रतनपुरा गाजीपुर जनपद के बाराचवर व मनिहारी ब्लाक के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत विकास खंड अधिकारी सीमा देवी व ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक गुड्डू ने अपने संबोधन से किया । उन्होंने जेंडर समानता पर कहां की जींस भी परिवार में महिलाओं का आदर किया जाता है ।
उसी परिवार का प्रत्येक क्षेत्र में विकास होता है । उन्होंने कहां की अगर जीस परिवार में महिलाओं व पुरुषों में भेदभाव किया जाता है । वो परिवार विकास के क्षेत्र से कोसों दूर हो जाता है । आज के दौर में महिला व पुरुष में अंतर करना महा मुर्खो की निशानी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाराचवर विकास खंड अधिकारी सीमा देवी ने कहां की आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है । चाहे खेल का मैदान हो या बार्डर का चाहे विज्ञान की बात हो या ऊंचे ओहदों पर हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही है । वहीं ब्लॉक प्रमुख ब्रजेन्द सिंह ने अपने संबोधन में कहां की महिलाओं का योगदान इस संसार में भगवान से भी बढ़ कर है । उन्होंने कहा की वो महिलाएं ही है जिन्होंने ने इस संसार में हम लोगों को जीवन जीने का अवसर दिया है ।
इस देश में नारी को पुजा जाता है । देश के प्रधानमंत्री भी महिलाओं का सम्मान करते हैं । उन्होंने कहा की हम महिलाओं का दिल सम्मान करते हैं । वहीं कार्यक्रम में पहुंचे कुछ वक्ताओं ने कहा की आज के समय नरपिशाच है जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं । ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है । वहीं विकास खंड अधिकारी सीमा देवी ने कहां की हम संस्था का धन्यवाद कर रही हूं की ये संस्था ऐसे कार्यक्रम कर रही है जो समाज से महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य कर रही है ।
वहीं ग्रामीण विकास संस्थान के अधिकारियों ने बताया की इस कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ जेंडर समानता पर समझ विकसित करें कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर फरहीन जी की देख रेख में किया गया । कार्यक्रम प्रबंधक अर्शी फातिमा भी शामिल रही वहीं कार्यक्रम के अंत में भाग ले रहे सत्तर युवाओं को बैंट कीट विकास खंड अधिकारी सीमा देवी द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम में मीरा सिंह, बंदना सिंह सरोज पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।