रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। शनिवार को गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर माधोपुर गांव में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । जिसमें एक महिला की चोट लगने से मौत हो गई। तो वहीं तीन लोग घायल हो गये । सूचना के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर माधोपुर गांव निवासी रामयन पासी पुत्र कृष्णानंद पासी व स्व सत्यनारायण राम के परिवार के बीच एक नाली को लेकर विवाद हो गया । जिसमें अनिता देवी पत्नी स्व सत्यनारायण राम की मौत हो गई। मृतका के पुत्र मुनीदेव सरोज ने बताया की एक नाली को लेकर हमारे व हमारे पड़ोसी रमायन पासी के साथ विवाद हो रहा था । इसी दौरान रमायन पुत्र ज्ञानी , कृष्णानंद पुत्र रमायन पासी, परमात्मा पुत्र रमायन,व तेज बहादुर ने गोल बनाकर हम लोगों के उपर लाठी डंडे व लोहे की राड से हम लोगों पर हमला कर दिया। जिससे मे मेरी मां अनीता देवी पत्नी स्व सत्यनारायण सरोज पुत्र सत्यनारायण व गुरुदेव बुरी तरह से घायल हो गये ।
पिड़ीत ने बताया की इस घटना की हम लोगों ने सूचना डायल 112 की पुलिस को दी जहां पुलिस घायलों को तुरंत बालाचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां डाक्टर की टीम ने हम सभी को गाजीपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने परिक्षण के उपरांत मेरी अनीता देवी मृत घोषित कर दिया । इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी ने बताया की पिड़ीत के तरफ से तहरीर दिया गया है । जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।