रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) स्वर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी द्वारा गाजीपुर के समस्त पत्रकारों को बार बार गोदी मिडिया कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने अफजाल अंसारी को चेतावनी देते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पत्रकारों को गोदी मिडिया कहने से बाज आये नहीं तो हम सब पत्रकार निंदा प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हो जायेंगे । उन्होंने कहा की अफजाल अंसारी कहे की पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करूंगा ।
बदजुबान प्रत्याशी को जनता सीखा देगी सबक
अजीत सिंह ने कहा की ये गाजीपुर की जनता है । गाजीपुर की जनता जानती है की बदजुबान प्रत्याशी को कैसे सबक सीखना है । उन्होंने की की गाजीपुर के पत्रकार गोदी मिडिया नहीं है । अफजाल अंसारी ही बताएं की यहां के पत्रकार उनके खबर को प्रकाशित करते है की नहीं लेकिन फिर भी अफजाल अंसारी पत्रकारों बार बार गोदी मिडिया कहने से बाज नहीं आ रहे है । अजीत सिंह ने गाजीपुर के समस्त पत्रकारों से अपील करते हुए कहा की ऐसे प्रत्याशी जो पत्रकारों का सम्मान करना ना जानता हो उनका प्रेसवार्ता का खुला विरोध करे ।
लोहिया भवन में पत्रकारों को किया था अपमानित
स्वर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की अफजाल अंसारी लोहिया भवन में इडी गठबंधन के सर्व दलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे । जहां कुछ पत्रकार साथी कवरेज करने गये थे । इसी दौरान एक साथी द्वारा उनसे सवाल करने पर अफजाल अंसारी भड़क गये । इस दौरान उन्होंने पत्रकार से कहा की तोरी तो सिर्फ एक महिने की नौकरी है । चुनाव बाद तुम ना दीखबो उन्होंने साथी पत्रकार से कहा की तुमको उधर से कितना पैसा मिलता है । अब हम सभी पत्रकार अफजाल अंसारी से ये पुछ रहे है की वो बतादे की जब उनकी खबर पत्रकार प्रकाशित करते है तो वो कितना पैसा देते है ।
चुनाव बाद भी पत्रकार दिखेंगे लेकिन आप नहीं दिखेंगे
अफजाल अंसारी को कोई बतादे की चुनाव हो या ना हो पत्रकार हमेशा अपने काम को लेकर सक्रिय रहते है । पत्रकार चुनाव में भी दिखेंगे चुनाव बाद भी दिखेंगे । लेकिन जनता ने आप को नकार दिया तो फिर आप नहीं दिखेंगे । इससे अच्छा है की पत्रकारों को भलाबुरा कहने के अलावा जीत के बारे में सोचे ।