Home बिहार Varanasi News: तीन लाख की दुल्हन, कैंट रेलवे स्टेशन से भागी

Varanasi News: तीन लाख की दुल्हन, कैंट रेलवे स्टेशन से भागी

by Jharokha
0 comments
तीन लाख की दुल्हन, कैंट रेलवे स्टेशन से भागी

Varanasi News: तीन लाख रुपये की दुल्हन ससुराल जाते समय वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि इस दुल्हन के फरार होने का मामला कई माह पुराना है, लेकिन दुल्हन और उसके सहयोगी को थाना लक्सा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि दुल्हन और उसके सहयोगी पैसे लेकर नकली शादी कराते थे और विदाई के वक्त कोई न कोई बहाना बनाकर दुल्हन और उसके साथ फरार हो जाते थे, इधर ठगी का शिकार हुआ दुल्हा और उसके परिजन हाथ मल्ते रह जाते थे। हलाकि पकड़े गए इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पकड़ी गई नकली दुल्हन की पहचान मुगलसराय की रहने वाली दीपा मिलेनियम और उसके साथी की पहचान सरायनंदन दशमी निवासी संजय श्रीवास्तव के रूप में हुई है जो अब थाना लक्सा की सलाखों के पीछे हैं।

यह है पूरा मामला

मामले के अनुसार करीब 15 माह पले दीपा की शादी राजस्थान के एक युवक से तीन लाख रुपये लेकर करवाई गई थी। इसके बाद दूल्हे के साथ दुल्हन के जाने की बारी आई तो वह वाराणसी Varanasi कैंट रेलवे स्टेशन पर शौचालय जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई थी।
इस संबंध में थाना लक्सा की पुलिस को पिछले साल 15 अप्रैल को दी शिकायत में राजस्थान के जिला जैसलमेर के नाचना गांव निवासी नरेंद्र उर्फ नरेश व्यास ने बताया कि तीन लाख रुपये लेकर उसकी शादी दीपा से करवाई गई थी।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles