भिलाई-। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ मीनट की इस वीडियो में देखा जा रहा है बुलेट मोटरसाइकिल पर एक युवक और युवती बीच सड़क पर सरेआम रोमांस करते हुए जा रहे है। इस वीडियो में बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर भी साफ दिख रहा है।
बाइक पर रोमांस करते हुए कपल वायरल हो रही यह वीडियो छत्तीसगढ़ के भिलाई की बताई जा रही है। इस वीडियो को देख लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कपल की यह बेहूदा हरकत बर्दाश्त से बाहर है। लोगों ने बाइक के नंबर के धार पर दुर्ग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे है।
लोगों का कहना है कि भिलाई जैसे औद्योगिक और शैक्षणिक शहर की सड़कों पर इस तरह का अश्लील प्रदर्शन सामाजिक रूप से गलत संदेश देता है। साथ ही यह यातायात नियमों के खिलाफ भी है जो कभी भी हादसे को जन्म दे सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर आरोपित की पहचान की जा रही है। । सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।