the jharokha news

Ghazipur news: हर्सोल्लाश के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा

Ghazipur news: गाजीपुर के बाराचवर के बने भव्य पंडाल में हर साल के भाती इस साल जय माँ सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि यहाँ के पत्रकार यशवन्त सिंह मैनेजर R.S. कान्वेंट स्कूल , अध्यक्ष अमित कुमार सिंह लालू, संरक्षक प्रवीण सिंह गोलू मैनेजर G.S.P. कोचिंग सेंटर, उपाध्यक्ष गोल्डन सिंह युवा नेता ,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपकोषाध्यछ नवीन कुमार सिंह ,हिमांशु, छोटू, लालू, शशांक, व समस्त पुरवासी ।

  अवराकोल।जमीनी विवाद में छोटे भाई ने पुत्रों संग मिलकर,बड़े भाई को जिन्दा जलाया

पूजा समितियों और संस्कृति में प्रतिमा कर विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की आराधना की गई। खासकर विद्याथियों व छोटे बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खाश उत्साह देखा गया| इस बार सरस्वती पूजा मनाये जाने पर हमारे गाव के बड़े बाबा परमहंस सिंह, गौतम सिंह, विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, बचालाल सिंह, विपिन कुमार सिंह, नन्हे सिंह, धनंजय सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि लोगो ने हम लोगो को आशिर्वाद दिया G.S.P. कोचिंग परिवार की तरफ से आप सभी ग्रामवासियों को सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं








Read Previous

Up election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बस्ती, मतदान शत-प्रतिशत हो

Read Next

विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च