लखनऊ: अगर आप उत्तर प्रदेश इन चार एक्सप्रेस वे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो यह खबर आप के काम की हो सकती है। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त से पूरे देश में FASTag Annual Pass लागू हो चुका है और लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मात्र कुछ ही दिनों में पांच लाख से अधिक यूजर्स ने इस पास को खरीदकर एक्टिवेट कर लिया। FASTag Annual Pass 3,000 रुपये में मिलता है और एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक इस्तेमाल किया जा सकता है। पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के यात्रियों को यहां निराशा हाथ लगी है। कारण, यह FASTag Annual Pass उत्तर प्रदेश के चार बड़े एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा।
जिन एक्सप्रेसवे पर यह FASTag Annual Pass मान्य नहीं होगा वे एक्सप्रेस वे हैं- यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे। इन एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को पहले की ही तरह अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
बता देंकि इन चारों एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने पर टोल की रकम सीधे आपके रेगुलर FASTag खाते से कटेगी. इसका कारण यह है कि ये सभी राज्य सरकार के अधीन स्टेट हाईवे हैं, जबकि FASTag Annual Pass सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही मान्य है।