मऊ : धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा प्रावधान बनने के बाद भी धर्मांतरण का खेल रुक नहीं रहा है। मीशनिरयों के तरफ से बड़े पैमाने पर लोगों को हिंदू से ईसाई बनाने का खेल जारी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी राहजनीया मोहल्ले में करीब 150 लोगों को एक कमरे में बद कर धर्मांतरण करवाया जा रहा था। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। प्रार्थना सभा के नाम पर पादरी हिंदू से ईसाई बनने का काम कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पादरी को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि पिछले महीने भी जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में एक पादरी लोगों को हिंदू से ईसाई बना रहा था। उस समय मौके पर पहुंची पुलिस ने पादरी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि रविवार को बड़े स्तर पर लोगों का धर्मांतरण करवाए जाने की सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को देने के साथ ही आला अधिकारियों को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पादरी को हिरासत में लेकर वहां से धर्मांतरण से संबंधित दस्तावेज, डायरी, फोटो, प्रार्थना सभा की प्रक्रिया सहित अन्य सामान बरामद किया। ईसा मसीह की प्रार्थना सभा में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि वह हफ्ते में हर रविवार आती हैं। पादरी उनकी हर बीमारी और समस्या को दूर करने का भरोसा देता है। बताया जा रहा है कि जिले फातिमा अस्पताल में भी लोगों को प्रार्थना करके इलाज करने का काम किया जा रहा है।
हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बड़े स्तर पर धर्मांतरण का कार्य कराया जा रहा है, तो उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची है और करीब 150 की संख्या में हिंदू से ईसाई बनाने के लिए लोगों से प्रार्थना कराया जा रहा था मौके से बाइबिल ईसा मसीह की फोटो प्रार्थना करने वाली प्रतियां बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस अपना काम कर रही है।