The jharokha.com : रविवार की देर रात आए भूकंप से अब तक करीब 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2000 से अधिक लोग घायल है। ऐसे में भारत ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया। और पीड़ितों के लिए 1000 हजार टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री भेजी है। भूकंप की तीब्रता 6.0 मापी गई है। अफगानिस्तान में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की और मदद का भरोसा दिलाया। विदेश मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान और वहां की जनता के साथ है।
विदेशमंत्री डा. एसज जयशंकर लिखा, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की। भारत ने आज काबुल में 1000 पारिवारिक टेंट पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार के लिए 15 टन खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। जो कल रवाना होगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफगानिस्तान में आए प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम ने X पर लिखा, अफगानिस्तान में आए भूकंप से जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।