दुष्कर्म की शिकार युवती ने आखिरकार जौनपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उल्लेखनी है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र में सात नवंबर की रात एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने युवती के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया था। उसे गंभीर हालत में युवती के घरवाले जौनपुर स्थित अस्पताल में लेकर आए थे। जहां उसका उपचार चल रहा था। लेकिन शनिवार की रात युवती ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि युवती से दुष्कम करने वाले ने उसे मृत समझ कर छोड़ कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने युवती के भाई के बयान पर एक युवक को नामजद करते हुए उसे गिरफ्तार कर दुष्कर्म और हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।