the jharokha news

उत्तर प्रदेश

ऐसा क्या हुआ,की एटीएम के गार्ड को पुलिस ने पकड़ा

रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)शहर कोतवालीक्षेत्र मे उस समय लोग आवाक हो गये जब एक एटीएम के गार्ड को पुलिस ने पकड़ा । जैसे ही लोगों को गार्ड के करतुत के बारे में पता चला लोगों ने पुलिस की सराहना करने लगे। सुचना के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक एटीएम के गार्ड को लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गार्ड के खिलाफ कुछ लोगों ने कोतवाली में तहरीर दिया था।गाजीपुर निवासी एवं युवा समाजसेवी कुवर विरेंद्र सिंह के मुताबिक कचहरी रोड स्थित युनियन बैंक एटीएम के गार्ड रोहित आसपास के लड़कियों को आते जाते कमेंटबाजी, व छेड़खानी करता था।

गार्ड के इस हरकत से परेशान होकर लड़कियों ने अपने परिजनों से शिकायत किया।वही अपने आदत से मजबूर गार्ड ने बिते शाम एक युवती से छेड़खानी करने के दौरान लोगों ने कोतवाली में गार्ड के विरुद्ध कोतवाली में जाकर तहरीर देते हुए गार्ड के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की

तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंच पुलिस ने गार्ड रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बताया की दो लोगों ने गार्ड के खिलाफ तहरीर दिया है।गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हमारे फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @thejharokhanews

Twitter पर फॉलो करने के लिए @jharokhathe पर क्लिक करें।

हमारे Youtube चैनल को अभी सब्सक्राइब करें www.youtube.com/channel/UCZOnljvR5V164hZC_n5egfg







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *