Home उत्तर प्रदेश कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में गाजीपुर में बाराचवर समेत पुरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ, टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में गाजीपुर में बाराचवर समेत पुरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ, टीकाकरण

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार पुरी तरह कमर कस चुके है।
जिसके लिए पुरे देश के सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।ताकि कोरोना महामारी जल्द से जल्द जड़ से समाप्त हो जाय। इसी के तहत गाजीपुर जनपद में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण के प्रथम दौर के तीसरे चरण में बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत सोलह जगहों पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है।

टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की जीन स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण हो जा रहा है।उन्हे वेटिंग हाल में डाक्टरो व नर्स के निगरानी में आधे घंटे तक रोका जा रहा है। वहीं भारत भुषण श्रीवास्तव ने बताया की टीका लगने के बाद अगर कोई परेशानी होगी उसके लिए भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया की अगर घर पर कोई दिक्कत आती है।उसके लिए टोल फ्री नम्बर व डाक्टर का नम्बर बताया गया है।

ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भुषण श्रीवास्तव ने बताया की बाराचवर सामुदायिक केन्द्र पर 2.30 बजे तक 140 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।उन्होंने बताया की गाजीपुर महिला जिला चिकित्सालय व पुरुष जिला चिकित्सालय के साथ एक प्राइवेट सिंह अस्पताल समेत पुरे गाजीपुर जनपद के 16 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज टीकाकरण का कार्य शुरू है।

28, 29, 4 तारिख को होगा टीकाकरण ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया की 28 जनवरी के बाद शुक्रवार 29 जनवरी व 4 फरवरी को टीकाकरण का काम होगा। इसके बाद शासन द्वारा जो गाईडलाईन जारी की जायेगी उस हिसाब से टीकाकरण का काम किया जायेगा।

कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में गाजीपुर में बाराचवर समेत पुरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ, टीकाकरण

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles