रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) गाजीपुर में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं।तभी तो बदमाशों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से करीब दस किलोमीटर की दुरी पर रात में शो रहे एक बृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गये। इस हत्या से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के सारे दावे फेल होते नजर आ रहें है।
सुचना के मुताबिक गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी जो की थाने से मात्र पाच किलोमीटर की दुरी पर है।जहां बदमाशों ने रात को अलावलपुर चट्टी के मुहम्मदाबाद की तरफ जाने वाले सड़क पर ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करने के उपरांत पंपीसेट पर शो रहे 55 वर्षीय धर्मराज मोर्या की गला दबा कर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने बताया की बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में पहले सेंधमारी किये पुलिस के अनुसार धर्मराज मोर्या के शोर मचाने के वजह से धर्मराज की हत्या कर दिये हो ।
गमछे से बांधा गया था हाथ और मुह
अलावलपुर चट्टी पर बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करते है।
तत्पश्चात बीस मीटर की दुरी पर अपने खेत में बने पंपीसेट पर शो रहें 55 वर्षीय धर्मराज मोर्या की गमछे से आंख व मुह बाध कर गला दबा हत्या कर दिया।
पुलिस ने बताया इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की बृद्ध ने बदमाशों को पहचान लिया होगा या सेंधमारी करते वक्त धर्मराज ने शोर मचाया होगा जिससे नाराज हो बदमाशों ने धर्मराज की हत्या कर दी हो ।सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।
लेकिन इस हत्या से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की सारे दावे फेल नजर आ रहे है।
हत्या स्थल.से दस किलोमीटर की दुरी पर है,मुख्यमंत्री का आज दौरा
गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने से मात्र पाच किलोमीटर की दुरी पर स्थित अलावलपुर चट्टी पर हुए हत्या के स्थान से दस किलोमीटर दुर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी है।
जहां रात भर पुलिस अधिकारियों का आवाजाही लगा होगा फिर भी बदमाशों ने हत्या कर पुलिस प्रसाशन को खुली चुनौती दे डाली ।