
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।हाथरस में एक दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप व हत्या के विरोध में छात्र नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री का पुतला फुंक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में छात्र नेताओं के साथ N S U Iगाजीपुर मिलकर पीजी कालेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फुंक विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेताओं ने कहा की उत्तर
प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ जो जघन अपराध दरिंदों ने किया है। इसका पुरे प्रदेश मे विरोध हो रहा है।
वक्ताओं ने कहा की हाथरस की बेटी को न्याय मिले व फास्ट ट्रेक कोर्ट मे सुनवाई कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जाय ।नेताओं ने कहा की ऐसे दरिंदों को सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए।वक्ताओं ने कहा की सरकार द्वारा पिड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाय ।
विरोध प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा की उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है।
सरकार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुरी तरह विफल हो चुंकि है।
वक्ताओं ने कहा की हाथरस की घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा लिखने में देर करना पुलिस की विफलता का गवाह है।
वक्ताओं ने कहा की इस सरकार में बलात्कार ,हत्या व लुट की घटनाएं बढ़ गई है.जिसे रोकने मे शासन व प्रशासन पुरी तरह फेल है।इस विरोध प्रदर्शन व पुतला फुंकने के दौरान NSUI के जिलाध्यक्ष फरहान अंसारी,रोहित खरवार,सुजीत कुमार सरोज,राजकुमार सरोज,ओजस्व साहू,अंशु पान्डेय,आशुतोष गुप्ता,जयप्रकाश यादव,छात्रनेता कमलेश यादव,राजु पान्डेय,प्रवीण पान्डेय,उपेंद्र कुमार गौतम आदि लोग शामिल थे।