the jharokha news

जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के द्वारा महाशिवरात्रि पर नागेश्वर नाथ धाम उचाडीह में किया गया प्रसाद वितरण

बाराचवर : स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाराचवर द्वितीय से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी बड़े भाई श्रीकांत यादव के द्वारा अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान नागेश्वर नाथ धाम ऊंचाडीह में सुबह 7.00 बजे से शांम तक प्रशाद वितरण, व लठ्ठूडीह शिव बारात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, लठ्ठूडीह में शिव बारात में शामिल सभी उपस्थित भक्तजनों को फल वितरण करने का कार्य किया गया ।

  फिर पलटी यूपी पुलिस की जिप्‍सी, खूंखार गैंगस्‍ट की लखनऊ पहुंचने से पहले ही मौत

कार्यक्रम उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णानंद राय श्याम राज तिवारी सत्यनारायण राय देवा जी, श्याम बहादुर राय, रविन्द्र सिंह यादव, बाराचवर द्वितीय के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, पप्पू महंत, रणजीत पहलवान, गुड्डू राय, विनोद राय, विजय बहादुर राय संजीव कुमार राय, विकास राय, बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी राजीव राम, सुभाष कुशवाहा उर्फ अन्ना , अरविंद यादव, पंकज राजभर, सरवन राम, बबलू राजभर, चंदन शर्मा, यशवंत सिंह, राजू पांडे अरविंद कुशवाहा अजय यादव इत्यादि लोग के उपस्थित रहे ।








Read Previous

इसी जगह भगवान शिव ने किया था कामदेव का बध

Read Next

कारों का कामेश्वर नाथ मंदिर, यहीं भस्म हुए थे कामदेव; शिवरात्रि के दिन लगता है भव्य मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published.