the jharokha news

निजी अस्पताल का कंपाउंडर महिला से कर रहा था अश्लील हरकतें, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार तो किया धारदार हथियार से वार

निजी अस्पताल का कंपाउंडर महिला से कर रहा था अश्लील हरकतें, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार तो किया धारदार हथियार से वार

लुधियाना। थाना-जमालपुर के अधीन आते छेत्र-33 फुटा रोड की नई मार्किट इलाके में एक महिला को साथ डॉ के कम्पोटर ने अश्लील हरकत करने पर माहौल के परिवारों ओर डॉ के साथ हुई लड़ाई से माहोल खराब होते देख कबरेज करने पहोचे हिंदी अखबार के पत्रकार पर निजी अस्पताल के डॉक्टर व उनके स्टाफ द्वारा तेज हथियार से हमला कर पत्रकार को गायल किया गया । जिससे गंभीर रूप पत्ररकार घायल हो गया।

शोर शराबा होने पर लोग बीच वचाव करने के लिए गये लोगो के ऊपर भी डॉ ने तैजदार हथ्यार से हमला कर जख्मी किया गया।इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दिया गया।लुधियाना जिला प्रशासन, व पुलिस प्रशासन से लुधियाना के सभी पत्रकारों ने तत्काल प्रभाव से क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग किया गया है।

  शहीद भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

बताया जा रहा है डॉ किसी सोशल वर्कर लीडर हरदीप सिंह मुड़िया की शेह पर शरेआम गुंडा गर्दी कर रहा है बता दे कि एक तरफ पत्रकार प्रशासन को चौथा स्तम्भ है। वही दूसरी जनता की आवाज को छुपने के लिये पर्दाफाश करते है। वही दूसरी ओर जो मरीजो की जान बचाने वाले एक एमबीएस डॉक्टर बनकर सरेआम गुण्डागर्दी करके फरार हो गया। जब पुलिस देर रात डॉक्टर आरोपित को पकड़ने पहुची तो डॉक्टर डर से दूकान बंद करके कहीं भाग निकला।

निजी अस्पताल का कंपाउंडर महिला से कर रहा था अश्लील हरकतें, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार तो किया धारदार हथियार से वार

बताया जा रहा है कि आरोपित डॉक्टर इलाके कई नेताओं से बचाने का गुहार लगा रहा है। लेकिन इस मामले में कई प्रतिष्टित अखबार के पत्रकार हिंदी अखबार के पत्रकार के साथ दे रहे है। इस मौके पर दैनिक सवेरा के पत्रकार दलजीत सिंह विक्की, दैनिक जागरण के पत्रकारो में से मनोज दुबे, गोपाल गुप्ता, रवि जेयसवाल,गुरदीप लक्की,पहरेदर चेनल से रवि गर्ग, दैनिक भास्कर पत्रकार जगमीत विक्की, पंजाबी जागरण के पत्रकार बलजीत सिंह, आदि काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।








Read Previous

जानिए क्यो मनाया जाता है दीपावली (Diwali) का त्यौहार

Read Next

इस खबर की चर्चा अब तो होने लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.