रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के नोनहरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जनपद के नोनहरा पुलिस ने रविवार को दो शराब तस्करों को अबैध शराब के साथ पकड़ा है। इस संबंध मे नोनहरा थानाध्यक्ष ने बताया की थाने क्षेत्र के रुकुंदिपुर तिराहे के पास.से शाम करीब पांच बजे के आस पास 40 लीटर अबैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त अरजानीपुर निवासी प्रमोद सिंह कुशवाहा व नोनहरा निवासी नसीम पूछताछ में दोनो ने बताया की हम लोग लम्बे समय से शराब बनाने व बेचने का कार्य कर रहे है।
पुलिस ने बताया की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।