the jharokha news

पुलिस अधीक्षक ने किया, रजागंज चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)पुलिस गाजीपुर के रजागंज चौकी इंजार्च के उपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कार्यवाई करते हुए लाईन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली अंर्तगत रजागंज चौकी के चार पुलिस को लाईन हाजिर करने के बाद चौकी इंचार्ज तरुण श्रीवास्तव को लाईन हाजिर किया है। पुलिस कप्तान के इस कार्यवाही से पुलिस कर्मियों में हडकंप मचा हुआ है।

  पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में निर्मल खत्री ने की बैठक

पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह की कार्यवाही यही तक सिमित नहीं रहीं।उन्होंने नोनहरा थाना क्षेत्र के अटवांमोड़ चौकी के सिपाही अगस्त कुमार को भी लाईन हाजिर कर दिया । तो वहीं रेवतीपुर में तैनात एसआई महेंद्र कुमार यादव को सादात थाने में तैनाती दी है।वहीं पुलिस लाईन से अवनीश गिरी को रेवतीपुर में नई तैनाती मिली है। पुलिस कप्तान के इस कार्यवाई को ओवरलोडिंग से जोड़कर देखा जा रहा हैं।








Read Previous

‌कच्ची मिट्टी की मटकी थी, उल्टी पलटी फूट गई…

Read Next

अरे वाह! कुतिया के भी क्या टौर, इसी बहाने लोगों ने उठाई शाही दावत

Leave a Reply

Your email address will not be published.