the jharokha news

बाराबंकी, पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आइहै। यहां पुलिस लाइन में एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्मा करली है। यह घटना रविवार सुबह से बताई जा रही है । खुदकुशी करने वाले सिपाही पहचान सोनू कश्यप के रूप में हुई है।

झारखंड से लौटा था खुदकुशी करने वाला सिपाही

इस घटना के बाद से ही पुलिस लाइन सहित पूरे जिला पुलिस बांका में में हड़कंप मचा हुआ है, फिलहाल कांस्टेबल की तरफ से सुसाइड जैसे कदम उठाए जाने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है । पुलिस कप्तान के मुताबिक सिपाही सोनू एक दिन पहले ही किसी मुलजिम को पेशी पर लेकर झारखंड गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद उसने सरकारी हथियार से इस घटना को अंजाम दे दिया ।

कुछ दिन पहले गोंडा से तबादला होकर बाराबंकी आया था सोनू

उन्होंने बताया कि सिपाही सोनू कुछ दिन पहले ही गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर यहां आया था और इस समय उसकी तैनाती पुलिस लाइन में थी जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि सोनू 2016 बैच का सिपाही था। फिलहाल सोनू के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।

उन्होंने कहा कि सोनू ड्यूटी में था । इसलिए हथियार उसके पास था यह हथियार उसने रविवार को जमा करवाया जाना था , लेकिन हथियार जमा करवाने से पहले ही उसने खुदकुशी कर ली।







Read Previous

बाराचवर वार्ड द्वितीय के, भावी प्रत्याशी रेनू यादव के पति के श्रीकांत यादव ने पत्रकारों को,किया अंगवस्त्र प्रदान

Read Next

त्योहारों व पंचायत चुनाव के मद्देनजर,बरेसर पुलिस ने किया रुट मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *