
कानपुर देहात : यहां एक विवाहिता ने मायके से आने के एक दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र शेट्टी के गांव की क्यूटरा निवासी सोनी के रूप में कोई है।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि सोनी एक दिन पहले ही अपने मायके से आई थी। अपने घर में छत पर लगे पंखे के हुक से साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि फंदे पर लटकने की सूचना पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को दघ। तब जाकर उन्हें अपनी बहू के फंदा लगाने की जानकारी मिली । परिजनों का कहना है कि जब तक वह घर पहुंचते तब तक उनकी बहू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे।