जे एंड के पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने आतकियों के पास के भारी मात्रा में हथयार और विस्फोटक बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच वीरवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों ने बिजबेहारा के सिरहामा गांव में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।
अधिकारी ने बताया था कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को आतंकियों के क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसकी के बिना पर तलाशी अभियान चलाया गया।