पटना : बाढ़ व कोरोना से जूझ रहे बिहार में इन दिनों राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आर जेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इसकी वजह उनकी नाराजगी बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि मैं वे एलजीपी के पूर्व सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल करवाने के तेजस्वी यादव की कोशिशों से खफा हैं। उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था।
राजनीतिक हाशिए पर चल रहे रघुवंश प्रसाद को उम्मीद थी कि उन्हें इस साल राज्यसभा भेजा जा सकता है लेकिन, लालू यादव ने अमरेंद्र धारी और प्रेमचंद गुप्ता को राज्यसभा भेज दिया। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने जून में ही आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था। तभी से उनके मान मनौवल की कोशिशें चल रही हैं लेकिन, रघुवंश अपने फैसले पर अडिग हैं। इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि वह जनता दल यूनाइटेड आरजेडी में नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं।