जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ दिए थे। लेकिन अब पाकिस्तान (Pakistan) का यही फैसला उसके लिए परेशानी का कारण बन गया है। अपने इस फैसले पाकिस्तान इस कर परेशानियों में घिर गया है कि वहां के हुक्मरान को भारत की याद आने लगी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को दोबारा से स्थापित करने के लिएबुधवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की कैबिनेट समिति ने 30 जून से भारत से अपास के आयात की मंजूरी दे दी है। इसके पीछे पाकिस्तान में कपास का कम उत्पादन बताया जा रहा है। यही नहीं पाकिस्तान जल्द ही भारत से चीनी भी मंगवाने वाला है।
बताया जा रहा है पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर नई दिल्ली ने आधाकारिक तौर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यही नहीं पाकिस्तान और पाकिस्तान की अवाम इस समय कई तरह की परेशानियों का समाना कर रही है।